अज़ान-खीरी।कहते हैं कि हुनर महानगरों में ही नहीं बल्कि गांव मे भी बस्ता हैं यह बात उस समय साबित हुई जब लखीमपुर खीरी जिले की ब्लाक कुंभी (गोला) थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम परसेडिया निवासी सौरभ राज का इंडियाज सिंगिंग आइकॉन में टीवी राउंड के लिए सिलेक्शन किया गया।
ग्रामीण युवक सौरभ राज के सिलेक्शन से यह सिद्ध होता है कि भले ही गांवों में संसाधन न हो, घर में भी गरीबी के हालात हो, मकान कच्चा हो लेकिन सौरभ राज का जज्बा और मेहनत रंग लाई और आज उसकी आवाज पूरे देश भर में गूंजने जा रही हैं। सौरभ राज ने बताया कि
मेरा जन्म 15/6/2000 को हुआ मेरे पिता सुरेश चंद्र जी ने मेरी पहेली प्रारंभिक शिक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक विद्यालय बसही खुर्द में कराई कक्षा 5 पास होने के बाद6 से 8 तक की शिक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय अजान में हुई जिसके बाद कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज शहाबुद्दीन पुर में हुई और मुझे बचपन से संगीत और गायन का बड़ा शौक रहने के कारण उसने संगीत सीखने का फैसला लिया किंतु पिताजी बीएससी करने के लिए कह रहे थे उनका सपना था मैं सरकारी नौकरी करूं। मैंने संगीत सीखने का फैसला लेते हुए अपनी समस्या रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य गुरुजी सर्वेश कुमार वर्मा और उदयवीर को बताने पर गुरु जी ने पिताजी को समझाया कि आगे चलकर बच्चे का भविष्य अच्छा होगा आप लखनऊ के भातखंडे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय लखनऊ में बच्चे का एडमिशन कराओ तभी 15/7/2018 को एडमिशन करा दिये जाने पर भारतीय शास्त्रीय संगीत तथा शास्त्रीय गायन का कोर्स कर रहा हूं कड़ी मेहनत के उपरांत मैंने इंडियास सिंगिंग आईकोन मे ऑडिशन दिया और मेरा टीवी राउंड के लिए सिलेक्शन हो गया। उसकी सफलता का श्रेय उसके माता पिता और गुरु जी को जाता है टीवी शो में सिलेक्शन होने से परिवार वालों में खुशियों का माहौल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






