मुकेश मोदनवाल की रिपोर्ट
जौनपुर।मड़ियाहूं तहसील पर स्थित फायर ब्रिगेड के जवानों ने 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस को जागरूकता दिवस के रूप में मनाया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने सुबह महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए मुंबई बंदरगाह पर मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दिया। उसके बाद नगर में रोड मार्च निकालकर आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
गुरुवार की सुबह मड़ियाहूं तहसील के अग्निशमन प्रभारी लिटिल फायरमैन रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान फायरमैन राम आसरे राव, रामबाबू पासवान, आशीष कुमार जोशी, एचजी संजय कुमार यादव एवं रामबाबू और चालक रवि प्रकाश के साथ अग्निशमन गाड़ियों के साथ रोड मार्च निकालकर पूरे नगर में भ्रमण किया। अग्निशमन के जवानों ने नगर वासियों से आग लगने के बाद कैसे बचाव किया जाय जागरूकता किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






