शासन के निर्देशानुसार लाइन लॉस कम करने के लिए 10000 से ऊपर के बड़े बकायेदारों एवं विद्युत चोरी रोकने की कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 15.04.22 को फरेंदा ब्लॉक के परसिया बुजुर्ग में विजिलेंस टीम एवं विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड किया गया जिसमे
1. रू 10000 से ऊपर के बड़े बकायेदारों के 16 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया।
2. विद्युत चोरी में 04 के विरुद्ध FIR कराया गया।
3. 03 उपभोक्ताओं का लोड वृद्धि किया गया।
4. जिस परिसर पर मीटर नही लगा था या खराब था वहा पर 08 मीटर लगाया गया।
लाइन हानियां एवं AT&C हानियां कम करने के लिए प्रतिदिन मॉर्निंग रेड एवं कांबिंग की कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






