बहराइच 19 अप्रैल। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुसार प्रदेश में सुदृढ कानून-व्यवस्था एवं शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य फील्ड स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है कि सभी पर्व त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत स्थानीय जरूरतों के सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं तथा माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता बरती जाए।
डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि सभी एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार थानाध्यक्ष व अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। शासकीय आवास है तो वहां पर निवास करे अथवा किराए का आवास लेकर निवास करें। प्रत्येक दशा में रात्रि में अपने क्षेत्र में ही रहें। किसी प्रकार की शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकालने की अनुमति दी जाए। अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के सम्बन्ध में शपथ पत्र लिया जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारम्परिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। प्रत्येक दिन सांयकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग अवश्य करें। पीआरवी 112 क्रियाशील रखा जाये तथा उनके रूट की समीक्षा नियमित रूप से भी की जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






