Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 18, 2025 4:13:41 PM

वीडियो देखें

राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित हुआ 01 दिवसीय अप्रैन्टिस/रोजगार मेला

राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित हुआ 01 दिवसीय अप्रैन्टिस/रोजगार मेला

बहराइच 21 अप्रैल। मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षुता एवं प्रोत्साहन योजना (सीएमएपीएस) एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय आई.टी.आई., कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मंे राजकीय आई.टी.आई. परिसर में 01 दिवसीय अप्रैन्टिस/रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर 01 दिवसीय अप्रैन्टिस/रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नैनसी पाठक व हर्षिता पाठक द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री गौड ने कहा कि हमारा भारत विश्व का सबसे बड़ा युवा राष्ट्र है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का परिणाम है कि आज भारत विश्व में चौथी शक्ति के रूप में उभर रहा है। विश्व के तमाम देश आज भारत को आशा भरी नजरों से देख रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम का सपना है कि युवाओं को उनकी योग्यता एवं दक्षता के हिसाब से काम मिले। जिससे आज का युवा नौकरी करने वाला न बने बल्कि नौकरी देने वाला बने। एक जनपद एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने की जरूरत है जिससे हमारे युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बैंकों के माध्यम से लोन दिलाकर स्वावलम्बन बनाया जा सके। ओडीओपी योजना में रोजगार की काफी संभावना है।
पूर्वमंत्री सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिले में उत्कृष्ट कार्य हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है कि देश और प्रदेश आत्म निर्भर बने। आत्म निर्भर भारत का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। इस कड़ी में आज का यह आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए पीएम द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया। हम सब मिलकर आकांक्षात्मक जनपद को अग्रणी जनपदों के श्रेणी में लाये।
विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने कहा कि युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष कर लघु उद्योगों, स्वरोजगार कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराकर सशक्त बनाया जाय। विधायक श्री वर्मा द्वारा सुझाव दिया गया कि इस प्रकार के आयोजनों से निजी क्षेत्र के आईटीआई को भी जोड़कर भव्य बनाया जाय। जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएम व सीएम का सपना है कि आईटीआई से पास बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जाय। इस कार्य में उद्योग जगत से जु़ड़े लोग महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। उन्होंने उद्यमियों का आहवान करते हुए कहा कि आईटीआई द्वारा विकसित पोर्टल लोड कर अपनी डिमाण्ड जनरेट कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सांसद, सीडीओ ने विधायक सदर, सेवायोजन अधिकारी ने विधायक नानपारा को अंगवस्त्र भेंट किया। जबकि डीएम व सीडीओ को प्राचार्य आईटीआई ने अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर अशोक कुमार मातनहेलिया, विनोद कुमार टेकड़ीवाल, सुनील अग्रवाल सहित जिले के नामचीन उद्यमी व व्यवसायी, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या अभ्यर्थीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *