Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 9, 2025 8:27:21 PM

वीडियो देखें

नौतनवां:प्लेटफार्म की कम ऊंचाई बन रही दुर्घटना का कारण

नौतनवां:प्लेटफार्म की कम ऊंचाई बन रही दुर्घटना का कारण
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

नौतनवां/ महराजगंज : नौतनवां तहसील के अन्तर्गत स्थित 1924 मेंं बना रेलवे स्टेशन नईकोट पर यात्री सुविधाओं के लाले हैं।
गोरखपुर – नौतनवां रेल मार्ग पर नईकोट रेलवे स्टेशन सबसे पुराना माना जाता है। पहले यहां दो रेलवे ट्रेक थे। यहां पर मालगाड़ी से माल लाकर उतारा जाता था। स्टेशन पर कई कर्मचारी हुआ करते थे लेकिन कुछ सालों पहले इसे हाल्ट स्टेशन बना दिया गया यही से इस स्टेशन की बदहाली शुरू हो गयी। यहां शुद्ध पेय जल, शौचालय, छाजन,बैठने की व्यवस्था, रात में लाइट नही सहित तमाम यात्री सुविधाएं सिर्फ कागजों में हैं। प्लेटफार्म नीचा होने से सर्वाधिक दिक्कत यात्रियों को ट्रेन मे चढ़ने व उतरने में होती है। इस स्टेशन से अड्डा बाजार व जंगल तक के लोग ही नही नेपाल के मर्चवार तक के लोग प्रतिदिन यात्रा करते है यहां हजारो यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। यहां से आवागमन का मुख्य का साधन रेल ही है पर सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को हर दिन परेशान होना पड़ता है। प्रतिक्षालय, विश्रामालय की सुविधा की बात कौन करे यहां तो प्लेटफार्मो पर यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त सीटें भी नहीं हैं। और जो है वो टूट गयी है गर्मी के इस महीने में टंकी और टोटी का स्टेक्चर बस बना है पानी नही है स्टेशन पर मात्र हैंडपंप हैं बस एक सही है यात्रियों को उस समय दिक्कत होती है जब उन्हें पानी की जरूरत होती है। हद तो तब हो जाती है जब कोई ट्रेन रूकती है और यात्री पानी के लिए, नल और टोटियों के पास दौड़ते हुए जाते हैं और पानी न मिलने पर मायूस हो लौट आते हैं। छाजन की बात करें तो छाजन तो है पर अन्दर बेंच टूट चुके है यात्रियों को खुले आसमान तले ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। बाउंड्रीवाल जगह-जगह टूट गई है जिसके चलते दो पहिया वाहन प्लेटफार्म पर पहुंच फर्राटे भरते हैं। शौचालय इतना गंदा है कि लोग इसे इस्तेमाल करने से कतराते हैं।
बिजली के तेरह पोल है जिसमे से बस एक पर लाइट जलती है,रात में अंधेरे के कारण कई लोग चोटिल तक हो गये है बैठने की कोई व्यवस्था नही है बैठने के लिए जो सीमेंट के चबूतरे बने थे वे टूट गये है, प्लेटफार्म नीचा होने के कारण लोगो को चढने व उतरने मे लोगो को काफी मुश्किल होती है।
गन्दगी का आलम यह है कि स्टेशन चारो तरफ से कूडें – करकट से पटा है बरसात के समय छत से पानी चूता है। जर्जर हो चुके टिकटघर की वर्षो से सुध नही ली गयी है। यहां तक की स्टेशन पर आने जाने की समुचित व्यवस्था तक नही है।
इस सम्बन्ध में लोगो का कहना है कि कई बार इस सम्बन्ध में रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।
क्षेत्र के समाजसेवी देशदीपक पान्डेय,जितेन्द्र सिंह, राजू पान्डेय, सोमनाथ पान्डेय, विपीन अग्रहरी,सुबाष, बब्लू पान्डेय,मुकेश सागर, सुनील यादव, दिनेश सिंह, कृष्णा गुप्ता, प्रदीप सहानी तमाम लोगो ने रेल विभाग से समस्याओं को दूर करने की मांग की है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *