बहराइच 27 अप्रैल। प्रधानमंत्री मत्स्य योजनान्तर्गत विभिन्न उपयोजनाओं हेतु आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुमोदन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा संजय सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, अधि.अभि. सिंचाई, अधि.अभि. व सहा.अभि. लघु सिंचाई, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, प्रगतिशील मत्स्य पालक सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजनान्तर्गत विभिन्न उपयोजनाओं हेतु 30 दिसम्बर 2021 से 13 जनवरी 2022 के मध्य विभागीय पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। डॉ. कुमार ने बताया कि परियोजना लागत रू. 12.56 करोड़ के लिए कुल प्राप्त 233 आवेदन पत्रों जॉच एवं स्थलीय सत्यापन किया गया। ज़िला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा रू. 12.56 करोड़ लागत के कुल 233 आवेदन-पत्रों को स्वीकृति प्रदान करते हुए सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिया गया कि अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर अनुमोदित आवेदन पत्र शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






