रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस ने एक तस्कर को नेपाल से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब लाते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाली शराब तथा अवैध शराब की तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसको देखते हुए उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी कांस्टेबल राहुल सिंह जितेन्द्र कुमार व अपूर्व यादव आदि की टीम ने खान पुलिया के पास से मुरली निषाद पुत्र इतवारी निषाद को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी शुल्क अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






