रुपईडीहा बहराइच। नेपाल में आगामी 13 मई को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से सटे नेपाली ज़िला बांके नेपालगंज में नेपाल-भारत सीमा के नो मैन्स लैंड इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त गश्त शुरू कर दी गई है । दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी चुनाव के दौरान किसी भी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अपने-अपने देशों में गश्त करते रहे है। नेपाली क्षेत्र पुलिस कार्यालय जमुनहा के अनुसार नेपाल और भारत के सुरक्षाकर्मी सीमा पर जमुनहा नेपाल गेट से लेकर वेस्ट ड्राई पोर्ट क्षेत्र और उसके सामने साइगाँव तक संयुक्त गश्त कर रहे हैं। नेपाली जमुनहा चौकी इंचार्ज मीन बहादुर बिष्ट के अनुसार नेपाल और भारत दोनों देशो के सुरक्षा कर्मियो की टीम द्वारा शुरू की गई संयुक्त गश्त चुनाव से लेकर मतगणना होने तक जारी रहेगी। जिले के 65 किलोमीटर खुली सीमा के सभी स्थानों पर गश्त की जाएगी । जमुनहा पुलिस कार्यालय के अनुसार नेपालगंज से भारत मे आवागमन के मुख्य द्वार को 72 घंटे के लिए बंद करने का फैसला चुनाव को देखते हुए एक-दो दिन में लिया जाएगा। बांके पुलिस प्रवक्ता वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक मधुसूदन न्योपाने के अनुसार दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी चौकियों पर संयुक्त गश्त करेंगे और मतगणना पूरी होने तक दोनों देशों की चौकियो पर जांच में सख्ती बरती जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






