बहराइच 08 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट से सम्बंधित शासकीय विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, यूपीआरएनएसएस व आरएनएन सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया की आनगोइंग कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कर उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






