रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे के रोडवेज बस स्टेशन पर नशेड़ी, होटल दलालों तथा रिक्शा दलालों ने आतंक मचा रखा है। जिससे आम नागरिकों के साथ साथ नेपाली यात्री भी इन दलालों की छीना झपटी से परेशान हो चुके हैं। बताया जाता है कि रुपईडीहा रोडवेज बस स्टेशन से प्रतिदिन दर्जनों रोडवेज बसें नानपारा, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ,जैयपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, हरिद्वार, शिमला, आदि स्थानों के लिए संचालित है। इन रोडवेज बसों से सौकड़ो नेपाली यात्री विभिन्न स्थानों से रुपईडीहा आते हैं। सूत्र बताते हैं कि जैसे यह रोडवेज बस यात्रियों को लेकर रुपईडीहा कस्बे में पहुंचती है वैसे ही सैकड़ों रिक्शा वाले, नेपाली होटलों के दलाल एवं नशेड़ी बस के पीछे पीछे दौड़ पड़ते हैं। और नेपाली यात्रियों के सामान का छीना झपटी करने लगते हैं। नेपाली यात्रियों को अपने रिक्शो पर बैठाने के लिए इन यात्राओं की घेराबंदी की जाती है। यहां तक रिक्शा चालकों द्वारा इन नेपाली यात्रियों का सामान भी जबरदस्ती लाद लेते हैं। एक नेपाली यात्री पर तीन,चार दलाल रिक्शे पर चढ़ जाते हैं। और किसी न किसी बहाने उनसे पैसा ले लेते हैं। कभी कभी तो नेपाली यात्रियों का सामान भी गायब कर देते हैं। नेपाली होटल दलालों द्वारा इन नेपाली यात्रियों को अपने अपने होटलों में लें जाने के लिए नेपाली भाषा का इस्तेमाल करते हैं। जिससे नेपाली यात्री इन दलाल के चक्कर में फस जाते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






