बहराइच 23 मई। जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों को उनकी आवश्यकतानुसार जीवन सहायक यंत्रों एवं उपकरणों के निःशुल्क वितरण के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर 25 से 31 मई 2022 तक तहसील मुख्यालयों पर वृहद पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री गौतम ने बताया कि शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लि. कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनांे एवं वरिष्ठजनों की पात्रता की जांच एवं उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण हेतु चिन्हीकरण किया जायेगा। एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना विशेष का लाभ लेने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन पंजीकरण करा सकते है। श्री गौतम ने बताया कि कैसरगंज तहसील परिसर में 25 मई 2022, महसी में 20, पयागपुर में 26, पयागपुर में 27, नानपारा में 28, मोतीपुर में 30 तथा बहराइच सदर में 31 मई 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः30 बजे तक पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना हेतु आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो, को पहचान प्रमाण-पत्र के लिए आधार कार्ड या आधार कार्ड के लिये आवेदन (आधार नामांकन पावती)। यदि अभ्यर्थी के पास आधार नहीं है तो पहचान के उद्देश्य के लिए निर्देशित पहचान दस्तावेज़ों में से कोई भी स्वीकार्य होगा। आर्थिक पात्रता के लिए जिला प्राधिकरण से प्राप्त प्रमाण-पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, सरकार द्वारा प्रदान की जा रही वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण, दिव्यांग पेंशन कार्ड, बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रू. 15,000=00 प्रतिमाह से कम है, वह राजस्व विभाग, मा. सांसद/विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र में से कोई एक की छाया प्रति प्रस्तुत कर सकते हैं।
श्री गौतम ने बताया कि एडिप योजना हेतु आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो। पहचान प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सभी स्त्रातों से मासिक आय रू. 22500 प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग, मा. सांसद/विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र में से कोई एक की छाया प्रति प्रस्तुत कर सकते हैं। राष्ट्रीय वयोश्री तथा एडिप योजना हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को दो नवीन फोटोग्राफ्स भी लगानी होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






