रुपईडीहा बहराइच। खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ब्लाक नवाबगंज द्वारा एक विभागीय आदेश जारी हुआ है। जो लोगों को सुनने में कुछ जरूर अटपटा सा लगेगा। ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग द्वारा गर्मीयों की छुट्टी को लेकर विगत 20 मई से 15 जून तक के लिये सभी विद्यालय बन्द कर दिये गये हैं। लेकिन अगले सत्र से सभी विद्यालयों में बच्चों के बेहतर स्वास्थ के लिये उन्हें योग कराया जाना है। चूंकि यह सरकार की प्राथमिकता में से एक है। अब विद्यालयों में योगा कराने के लिये प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक-एक शिक्षक को योगा का प्रशिक्षण दिया जाना है। चूँकि यह प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा कराया जाना है। अब सवाल यह उठता है। कि जब विद्यालय बन्द हैं। जनपद में कार्यरत दूरस्थ जिले के सभी शिक्षक अपने अपने घरों को जा चुके हैं। तो प्रशिक्षण कौन लेगा। शतिप्रतिशत प्रशिक्षण विभाग को भी कराना है। बेसिक शिक्षा विभाग अब शिक्षक लाये तो कहाँ से लाये। चलों आवारा पशुओं की तरह घूमने की प्रतिबन्ध ही लगा दिया जाये। अब पकड़ो शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को उन्हें योग गुरु बना दिया जाये। तो फिर क्या था खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नवाबगंज द्वारा एक पत्र जारी कर दिया गया जिसमें 50 हजार रुपये से 80 हजार रुपये तक वेतन पाने वाले शिक्षकों के जगह पर मात्र ग्यारह माह का अल्प मानदेय पाने वाले व बंधुआ मजदूर की तरह जीवन यापन करने वाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को नेशनल योग प्रशिक्षण लेने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश से शिक्षामित्रों व अनुदेशकों में भारी रोष व्याप्त है। इस सम्बंध में जब शिक्षा मित्र संघ के ज़िला प्रवक्ता डॉक्टर अनवारूल रहमान खान से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम शिक्षा मित्रों को जून माह का कोई मानदेय नहीं मिलता है। और जो महीनो का मानदेय मिलता है उसमें भी आज की महंगाई के जमाने में क्या होता है। छुट्टियों में शिक्षा मित्र कोई और मेहनत मज़दूरी कर घर का खर्च चलता है। ऐसे में अधिकारियों द्वारा बिना मतलब आदेश जारी कर शिक्षा मित्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। जो कि संघ बर्दाश्त नहीं करेगा और यदि कोई ऊँच नीच हो जाता है। तो उसकी ज़िम्मेदारी विभाग की और ज़िले के अधिकारियों की होगी। वैसे भी प्रदेश में विगत तीन वर्षों में 5000 से ऊपर शिक्षा मित्र आस्वाद तंगी व भुखमरी के करण मौत को गले लगा चुके है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






