रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को 60 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए
प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा भारतीय सीमा में सीमा स्तम्भ सख्या 651/4 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र ग्राम केवलपुर के पास शनिवार को 60 शीशी नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह नेपाली शराब तस्करीं करके नेपालगंज से लायी गयी थी। पकड़े गए तस्कर की पहचान नबी अहमद पुत्र हलीम सा0 घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0172/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह, हे0का0 वकील सिंह, का0 अरुण पाण्डेय, तथा एसएसबी के एएसआई एल0 जुगल सिंह,
का0 शंकर लाल यादव,
का0 तेजपाल सिंह,
का0 मुकेश कुमार, आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






