रुपईडीहा बहराइच। सशस्त्र सीमा बल की 42 वीं वाहिनी के जवान व रुपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने 148 ग्राम स्मैक, नगदी, बाइक व एक मोबाइल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 75 लाख बताई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने पत्रकारों को बताया कि एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम बाबागंज रेलवे क्रासिंग के पास रात में गश्त कर रहे थे तभी एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 148 ग्राम स्मैक, बाइक,7 हजार रुपये नगदी, तथा एक मोबाइल सेट बरामद हुआ है। पकड़े गए उक्त अभियुक्त की पहचान इस्लाम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी हसनगंज कोतवाली नानपारा के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अजेश कुमार , हेड कांस्टेबल महेश सिंह , कां सलिल तिवारी, कां अर्जुन चौहान तथा एसएसबी 42 वीं वाहिनी के एएसआई अरुण कुमार,का0 दयाशंकर यादव, ख्यालीराम सैनी, अवधेश कुमार,परवीन कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






