रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र में रोस्टर के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनाई गई है। लेकिन तरह तरह का बहाना बनाकर शाम को साढ़े तीन बजे से बीच बीच में कटौती कर के रात 11 बजे तक व 11 से एक बजे तक कटौती फिर रात 2 से तीन बजे तक कटौती सुबह 6 से सात बजे तक कटौती सात बजे से आठ बजे तक कटौती दिन में साढ़े दस बजे से सवा 12 तक विद्युत सप्लाई सेवा 12 से साढ़े तीन बजे तक कटौती 18 घंटे में साढ़े नौ घंटे विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में जनता परेशान हो चुकी है। रुपईडीहा, रंजीतबोझा, पचपकरी, शिवपुर मोहनिया आदि ग्रामीण क्षेत्र के वसीम अहमद, मोहम्मद इकराम, आसिफ अहमद, अशोक कुमार पाठक, अकील अहमद नन्हे, उमेश चन्द्र अग्रवाल, लड्डन, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पुरुष तो रात सड़कों पर गुजार देते हैं। लेकिन घरों में बच्चों और महिलाओं का बुरा हाल है। गर्मी के कारण छोटे छोटे बच्चों को इस विद्युत कटौती से नींद नहीं आती है। इस संबंध में जब विद्युत उप केंद्र सहाबा के जेई सीडी गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई तो वेल जाती रही परन्तु उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






