रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने भूमि कब्जे दारी को लेकर हुए विवाद में 5 अभियुक्तों को व एक अन्य मामले में एक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि बुधवार को ग्राम पचपकडी में पारिवारिक बात को लेकर प्रथम पक्ष के मनीराम वर्मा पुत्र सिपाहीलाल व द्वितीय पक्ष के जलील पुत्र मुन्शी, ननकऊ पुत्र मुन्शी, मतीन पुत्र ननकऊ,पप्पू पुत्र ननकऊ निवासीगण ग्राम पचपकड़ी थाना रुपईडीहा के मध्य जमीनी कब्जेदारी के विवाद को लेकर विवाद कर रहे थे। इसी प्रकार एक अन्य मामले में विपिन पुत्र बृजेश उर्फ़ ब्राह्म प्रसाद निवासी पुरैना दा0 हरिहरिपुर थाना रुपईडीहा को शांति भंग/ कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम ने धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी न्यायलय नानपारा भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 जयहिन्द विश्वकर्मा, उ0नि0 अजेश कुमार,का0 सत्यव्रत चौरसिय़ा शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






