बहराइच 17 जून। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत वितरण व्यवस्था को पारदर्शी, सरल एवं मितव्ययी बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर ब्लाक कैसरगंज की गाड़ियों को रवाना कर जनपद में उ.प्र. शासन की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना ‘‘सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था’’ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने योजना के कुशल सम्पादन की कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया गया कि उचित दर विक्रेताओं को त्वरित एवं पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने परिवहन व्यवस्था में लगे अधिकारियों को सचेत किया कि यदि मार्ग में खाद्यान्न की मात्रा एवं गुणवत्ता में कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया तो प्रशासन/पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि अभी तक भारतीय खाद्य निगम डिपो, बसन्तपुर से खाद्यान्न की आपूर्ति विपणन शाखा के ब्लाक गोदामों पर की जाती थी। ब्लाक गोदामों पर आपूर्ति के पश्चात खाद्यान्न की आपूर्ति विपणन शाखा के ब्लाक गोदामों पर की जाती थी। ब्लाक गोदामों पर आपूर्ति के प्श्चात खाद्यान्न की निकासी उचित दर विक्रेताओं को की जाती थी। परन्तु सिंगल स्टेज् परिवहन व्यवस्था लागू होने के पश्चात भारतीय खाद्य निगम डिपो, बसन्तापुर, बहराइच से खाद्यान्न की आपूर्ति उचित दर दुकानों तक सीधे की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






