बहराइच 21 जून। खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु जनपद में लागू सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की समीक्षा के लिए सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक भारतीय खाद्य निगम डिपो, बसन्तापुर से विपणन शाखा के ब्लॉक गोदामों के माध्यम से खाद्यान्न की निकासी उचित दर विक्रेताओं को की जाती थी। परन्तु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के लागू होने से बसन्तापुर डिपों से सीधें उचित दर दुकानों को जी.पी.एस. युक्त वाहनों के माध्यम से खाद्यान्न की आपूर्ति की जायेगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि परिवहन में लगे वाहनों की मॉनिटरिंग की व्यवस्था जी.पी.एस. के माध्यम से जिला स्तर से सुनिश्चित करायी जाय, गोदाम से उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न निकासी की सूचना सम्बन्धित एसडीएम को देने के साथ दुकान पर पहुॅचने वाले खाद्यान्न के सत्यापन की भी व्यवस्था की जाय ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही उचित दर विक्रेता को खाद्यान्न प्राप्त हुआ है। डीएम ने निर्देश दिया कि सत्यापन की जियो टैग फोटो मंगायी जाये। वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाये जाने हेतु समस्त एसडीएम को निर्देश दिया गया कि उचित दर दुकान हेतु नामित नोडल अधिकारी, परिवहन ठेकेदार, पूर्ति निरीक्षक तथा विपणन निरीक्षक के साथ बैठक कर ले। एसडीएम महसी को डिपो बसन्तापुर का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया।
प्रबन्धक एफ.सी.आई. डिपो को निर्देश दिया गया कि गोदाम पर श्रमिकों का माकूल बन्दोबस्त रखा जाय ताकि सुचारू रूप से लोडिंग हो सके। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त धर्मकांटा की भी व्यवस्था की जाय। एफ.सी.आई. तथा प्रेषण प्रभारी की जिम्मेदारी होगी कि किसी प्रकार की घटतौली न होने पाये। डीएसओ व बॉट-मॉप निरीक्षक को माह में 02 बार आकस्मिक रूप से कॉटे की जॉच करने के भी निर्देश दिये गये। परिवहन ठेकेदारों को मानक के अनुसार लोडिंग-अनलोडिंग कराने के निर्देश देते हुए डीएम ने सचेत किया कि अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। परिवहन ठेकेदार पर्याप्त संख्या में जी.पी.एस. युक्त वाहन तथा किसी ब्लॉक के खाद्यान्न की सम्पूर्ण मात्रा उचित दर विकेताओं को अधिकतम 15 दिन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने निर्देश दिया कि परिवहन में लगे सभी वाहनों पर दोनों ओर बड़े अक्षरों में ‘‘राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न’’ लिखवाया जाय। जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। कोटेदार को पूरी मात्रा में उचित गुणवत्ता का खाद्यान्न प्राप्त कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक तथा विपणन निरीक्षक की होगी। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न का पैसा समय से जमा कराने के साथ-साथ प्रति दिन प्रेषण प्रभारी के सम्पर्क में रहते हुये, उचित दर विक्रेताओं को डिमाण्ड के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।
डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत कड़ी निगरानी रखेगें। किसी भी दशा में खाद्यान्न डायवर्जन/घटतौली/कालाबाजारी न होने पाये। खाद्यान्न परिवहन में लगे वाहन अनावश्यक रूप से रास्तों में खड़े न रहें। सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी रामदास, पयागपुर दिनेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप, पूर्ति निरीक्षकगण, आईएफसी के प्रतिनिधि, खाद्य एवं विपणन विभाग के प्रतिनिधि, ठेकेदार व उनके प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






