बहराइच 25 जून। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित पोलियो करेक्टिव सर्जरी एवं कॉक्लियर इम्पलांट योजना अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराने हेतु विभाग द्वारा अनुदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। श्री गौतम ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो करेक्टिव सर्जरी हेतु रू. दस हज़ार तथा कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए हेतु रू. छः लाख की अनुदान अनुमन्य है। श्री गौतम ने बताया कि इच्छुक एवं पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






