रिपोर्ट : जिबराइल खान
बाबागँज बहराइच। 11जुलाई जिला काँग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग की एक आवश्यक बैठक काँग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी स्वर्गीय मोहम्मद साबिर के आवास पुरानी बाजार बाबागँज मे ब्लाक काँग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष रामदीन गौतम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक की में पूर्व प्रत्याशी 283 नानपारा विधान सभा मरहूम मो०साबिर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके खिराजे अकीदत पेश करके किया गया। उक्त दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ काँग्रेस नेता विनय सिँह ने उनके युवा पुत्र मो० जाकिर को ब्लाक अध्यक्ष काँग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग नबाबगँज का नियुक्ति पत्र सौँपकर उत्साहवर्धन किया। जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव ने आगामी 23 जुलाई को बाबागँज ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र की जनसमस्याओँ को लेकर धरना-प्रदर्शन मे अधिकाधिक सँख्या में भाग लेने हेतू उपस्थित जनोँ से अपील की। साथ ही काँग्रेस नेतृत्व द्वारा भेजे गये पाँच सदस्यीय अधिवक्ताओँ की टीम ने वरिष्ठ नेता साबिर भाई के परिजनोँ के सम्पत्ति विवाद प्रकरण की मौका मुआयना करके विस्तृत रिपोर्ट तैय्यार की। जिसे पार्टी हाईकमान व जिला प्रशासन को सौँपा जाएगा। उक्त टीम मे बृजेश पाठक एडवोकेट , मो०इशारत खान एडवोकेट , स्वदेश कुमार सिँह एडवोकेट , बाबू हीरा लाल राव एडवोकेट , शक्ति सिँह एडवोकेट शामिल रहे। वरिष्ठ काँग्रेस नेता विनय सिँह ने कहा किसी भी काँग्रेसी परिवार पर कोई भी प्रकार का आँच न आने देने तथा उनके मान सम्मान प्रतिष्ठा व सुरक्षा को बहाल रखना ही उनकी दृढ सँकल्पिता है।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे ब्लाक अध्यक्ष रामदीन गौतम ने कहा जाकिर भाई के सहकारिता विभाग का अध्यक्ष बनने से उनके सँगठन व पार्टी को काफी बल मिलेगा और हम राम और लक्ष्मण की तरह अन्याय , शोषण , दमन के खिलाफ लडकर सत्यमेव जयते का उद्घोष करेँगे। इस अवसर मो० जैद बृजेश पाण्डेय शोभाराम वर्मा सत्येन्द्र वर्मा फौजदार मोटिमरजा सहित कई लोगो ने अपने अपने विचार ब्यक्त किए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






