बहराइच 15 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत वन महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के लाभार्थियों बाबू, पूजा, दिनेश, विद्यापति, लाजवती, संध्या देवी, गौरी व मन्नी देवी को अपर जिलाधिकारी मनोज ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण किया। वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को हिदायत दी कि रोपे गये पौधों के सुरक्षा के भी प्रबन्ध किये जाय। साथ ही नियमित रूप से पौधों में पानी भी डालते रहे ताकि पौधे सुरक्षित रहे। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






