बहराइच 16 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन नाम से सेवामित्र पोर्टल/मोबाइल ऐप टोल फ्री नम्बर 155330 एवं काल सेन्टर विकसित किया गया है। विभाग द्वारा विकसित डिजीटल प्लेटफार्म सेवामित्र पोर्टल/मोबाइल ऐ पके माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर (सेवाप्रदाता) एवं सेवामित्रों (कुशल कामगार) द्वारा प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे इलेक्ट्रीशियन, कारपेन्टर, प्लम्बर, एसी सर्विस मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, रंगाई-पुताई आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्षांे को निर्देश दिया है कि कार्यालयों में मेन्टीनेन्स सम्बन्धी समस्त कार्यो को प्राथमिकता के आधार सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से ही कराये जाने के साथ ही वर्तमान में जिन सेवाप्रदाताओं से सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं उन्हें भी सेवामित्र प्रोर्टल पर अनिवार्य रूप से ऑनबोर्ड कराया जाय। जिससे प्रदेश्ज्ञ सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना को गति मिलने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर कुशल कामगारों को रोज़गार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






