बहराइच 02 अगस्त। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना मटेरा अन्तर्गत शंकपुरा चौराहा पर जनसहयोग से नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का फीता काटकार उदघाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम व एसएसपी ने सभी मौजूद लोगों के साथ देशभक्ति गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ सामूहिक गान के द्वारा आमजन को ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। हमारा राष्ट्रध्वज ‘‘हमारी अस्मिता’’ तथा ‘‘आन बान शान का प्रतीक’’ है। इसलिए सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि पूरे सम्मान के साथ 13 से 15 अगस्त 2022 के बीच अपने-अपने घरों में ध्वाजारोहण अवश्य करें तथा जहॉ तक संभव हो इन स्मृतियों को अपने पास सजो कर भी रख लें। हम सभी लोगों के लिए यह सम्मान की बात है कि देश के 75वीं आज़ादी की वर्षगांठ के साक्षी बनेंगे। डीएम ने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना से क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बेहतर होगी। उद्घाटन अवसर पर डीएम ने लोगों को इस बात के लिए बधाई दी कि सभी लोगों के प्रयास से जनपद में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। डीएम ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है इसलिए ज़रूरी है कि सभी सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करें तथा अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बूस्टर डोज़ अवश्य लगवायें।
पुलिस सहायता केन्द्र के उद्घाटन के पश्चात डीएम व एसएसपी ने थाना नवाबगंज का निरीक्षण कर भवन व परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों व शस्त्रों के रख-रखाव, विभिन्न पंजिकाओं एवं अभिलेखों का अवलोकन कर क्षेत्र की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि त्यौहारों के दृष्टिगत हालात पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें तथा निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण भी करें। यहॉ पर कार्यरत हेड मोहर्रिर के बेहतर आउट-आफ-टर्न पर डीएम ने नकद रूप से पुरस्कृत करते हुए शाबासी दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ जंग बहादुर यादव, थानाध्यक्ष मटेरा आर.डी. मौर्या, थानाध्यक्ष नवाबगंज आर.एस. प्रभाकर, क्षेत्रीण गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, जनप्रतिनिधि व नागरिक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






