EO अवध प्रकाश सिंह ने सफाई कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की बात कही
रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
खबर का हुआ असर शुक्रवार को नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय शिवालय पोखरे पर झंडा फहराने को लेकर सफाई कर्मचारी द्वारा छट्ठ माता की पिंडी को जेसीबी से उखाड़ कर फेंक दिया गया जिसका विरोध स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया मामले की गंभीरता को देखते हुए रातों रात पिंडियों को यथास्थान नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा किया गया।बताते चलें कि नगर पंचायत बृजमनगंज में कल दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब बृजमनगंज नगर पंचायत कार्यालय के निकट शिवालय पोखरे पर स्थापित छठ माता के पिंडियों को नगर पंचायत कार्यालय के सफाई कर्मियों के द्वारा 15 अगस्त में तिरंगा झंडा फहराने के लिए जेसीबी से उखाड़ फेंका गया जिसे देख नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गणेश जायसवाल पूर्व प्रधान दिनेश सभासद प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव,श्रवण गिरी ने उसका विरोध करते हुए काम को रूकवाया और नगर पंचायत कार्यालय में जाकर वहां पर बैठे बड़े बाबू से बात की उन्होंने कहा शासन के आदेश से यह कार्य हो रहा है।बात के ही दौरान वहां पर उपस्थित सफाई कर्मी नायक हरिकेश सिंह राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों को कार्य रोकने के लिए उन्हें गालियां दी और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए कहां ऐसे लोग आते जाते रहते हैं फिर से कार्य चालू करने को कहा। इस पर भारी संख्या में लोग मौजूद हो गए और नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार और आस्था के साथ खिलवाड़ करने पर नगर पंचायत कर्मचारियों के खिलाफ नारे भी लगाए इस पूरी खबर को प्रखर पूर्वांचल दैनिक अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसे तत्काल संबंधित उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए मौके की जांच की और नगर पंचायत कार्यालय बृजमनगंज में उपस्थित सभी कर्मचारियों को फटकार लगाई अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ने टेलिफोनिक वार्ता करते हुए ड्यूटी के समय दारु पीने वाले व जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सफाई कर्मी नायक हरिकेश सिंह राठौर को बुरी तरह से फटकार लगाई और तुरंत तत्काल प्रभाव से उस कर्मचारी को बर्खास्त करने की बात कही। नगर पंचायत कार्यालय बृजमनगंज के सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी गलती मानते हुए जनप्रतिनिधियों व समाज के लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा आस्था व राष्ट्र का सम्मान सर्वोपरि है दोनों का सम्मान करते हुए छठ माता से माफी मांग माता की पिंडियों को यथा स्थिति उनके स्थान पर सभी कर्मचारियों द्वारा रातों रात स्थापित किया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सभी लोगों ने स्थानीय थाना बृजमनगंज में जाकर उस सफाई कर्मी के खिलाफ नामजद तहरीर दी और थानाध्यक्ष से तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। अब देखना यह है कि अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारी को बर्खास्त करने की बात कही जाने पर कितना अमल किया जाता है इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गणेश जयसवाल पूर्व प्रधान दिनेश सभासद प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव श्रवण गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






