आम आदमी पार्टी अब गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी : विनय मिश्रा
श्रीगंगानगर, 6 अगस्त 2022: आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व दिल्ली विधायक विनय मिश्रा दो दिवसीय बीकानेर सम्भाग के दौरे के तहत आज सांय श्रीगंगानगर पहुंचे। जिला कॉर्डिनेटर शंकर मेघवाल ने बताया कि श्रीगंगानगर में कॉर्डिनेटर एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विनय मिश्रा का जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर शनिवार सांय हनुमानगढ़ रोड स्थित आरआर गेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए विनय मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी पहुंच गई है। बैठक में सौरभ चौधरी जयपुर से तथा बीकानेर प्रभारी ख्याली सहारण भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान विनय मिश्रा द्वारा ग्राम सम्पर्क अभियान का आगाज किया गया। उन्होंने बताया कि ‘गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी जाकर आम आदमी पार्टी की बुकलेट वितरित करनी है। गांव के लोगों के साथ कार्यकर्ता मीटिंग करेंगे तथा गांव के मुद्दे उठाएंगे एवं लोगों को आम आदमी पार्टी से जुडऩे के लिए जागरूक करेंगे। ग्राम संपर्क अभियान में आम आदमी पार्टी ने पूरे राजस्थान में 11 हजार बुकलेट वितरण का का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस मौके पर समस्त कार्यकर्ताओं को बुकलेट भरने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा बुकलेट वितरित की गई। श्रीगंगानगर के सभी कॉर्डिनेटर ने एक नये जोश एवं उत्साह के साथ कहा कि हम प्रत्येक शहर, गांव, ढ़ाणी में बैठक लेकर सम्पर्क करेंगे। साथ ही पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा की आम लोगों को जानकारी भी देंगे। श्रीगंगानगर में मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा। श्रीगंगानगर की सभी पंचायतों में बुकलेट वितरित करेंगे तथा गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी जाकर अरविंद केजरीवाल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। गांव में शिक्षा की समस्या, स्वास्थ्य की समस्या, नरेगा कर्मचारियों के पैसे कटने की समस्या आदि स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर निराकरण करवाकर राहत प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कॉर्डिनेटर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






