बहराइच 10 अगस्त। अपर जिलाधिकारी मनोज ने बताया कि ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ एवं 13 से 15 अगस्त, 2022 तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। जिसके अन्तर्गत 11 से 15 अगस्त 2022 तक हरियाली रिसोर्ट, बहराइच में सायं 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अपर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि उक्त कार्यक्रम में स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ प्रतिभाग करें। श्री मनोज ने आमजन से भी अपील की है कि हरियाली रिपोर्ट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम सम्मिलित हों।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






