रिपोर्ट : विनय रस्तोगी
फिरोजाबाद : खाने को लेकर आरक्षी मै किया सड़क पर हंगामा
मैस के खाने और कप्तान साहब की बेरुखी से परेशान था आरक्षी
दाल और रोटी दिखाकर जाहिर की नाराजगी
पुलिस अपनी किरकरी होती देख जबरन जीप में बिठाल कर लेगए आरक्षी को
खाने की गुणवक्ता पर उठे प्रश्न चिन्ह
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो पुलिस मुख्यालय दबरई का है जिसमे रो रो कर आरक्षी कर रहा है फरियाद
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






