रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहजना गांव निवासी एक युवक बाइक से अपने ससुराल जा रहा था, तभी मुख्य मार्ग सुमेरपुर के पास तीब्र गति से जा रहा अज्ञात वाहन ने बाइक के पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर में वीरेंद्र गौतम 26 वर्ष पुत्र मिहीलाल गौतम निवासी सहजना थाना रुपईडीहा बाइक से मिहींपुरवा के क्षेत्र के गोपिया गांव आपने ससुराल जा रहा था,तभी बाबागंज नानपारा हाईवे पर ग्राम सुमेरपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने वीरेंद्र गौतम के बाइक के पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया, और वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वीरेंद्र गौतम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव घन्टो सड़क पर पड़ा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






