रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद ।वसुंधरा, मदर्स प्राईड अकैडमी में *आजादी के 75 साल* पूरे होने पर “*आज़ादी का अमृत महोत्सव*”
पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। समारोह में देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
इस दौरान बच्चों व स्कूल की टीचर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन आरती रावत जी के द्वारा किया गया। मौके पर
मंजू मिश्रा,नित्य अर्चना रचना शालिनी स्वेता कौशिक मीनाक्षी बंदना किरण अनिता हिना अंजू दीपा शरबानी और स्कूल के मैनेजर आदेश त्यागी एवम बलिस्टर त्यागी ने भी मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






