रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारीयां चल रही है। शासन की मंशा के अनुसार इस बार पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का स्वरूप बदला रहेगा। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मंदिर की साज-सजावट की जा रही है। इस दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे। पुलिस महकमे के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। जेल से लेकर थानों तक में हर साल भव्य आयोजन किए जाते हैं। इसके लिए पुलिस कर्मचारी पहले से तैयारी में जुट जाते हैं। कोरोना काल की वजह से विगत कई सालों से रूपईडीहा थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम फीकी रही थी । लेकिन इस बार थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें भजन कीर्तन के लिए मंडली को आमंत्रण भेजा गया है। पूजा- अर्चना के साथ प्रसाद का वितरण होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






