बहराइच 24 अगस्त। संयुक्त कृषि निदेशक, देवीपाटन मण्डल एल.बी. यादव ने जनपद भ्रमण के दौरान कृषि भवन सभागार पहुॅचकरं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जनपद में संचालित भूलेखों का सत्यापन, डाटा फीडिंग एवं डाटा अपलोडिंग कार्य का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही से अपलोडिंग कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी भू-लेख सत्यापन, फीडिंग एवं अपलोडिंग कार्य का सतत पर्यवेक्षण करते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाये ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहने पाये। श्री यादव ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों से अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देष दिये।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नंदा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, अवर अभि. कृषि नितिन कुमार मौर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






