अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद नहीं थम रहा नशीले मादक पदार्थों का अवैध धंधा
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर दोनों ओर तैनात जिम्मेदार सुरक्षा अधिकारियों के लाख प्रयासों के बावजूद सभी प्रकार की नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर चल रही है। इस सीमा क्षेत्र में चरस व स्मैक के अंतरराष्ट्रीय तस्कर सक्रिय हैं। सूत्र बताते है कि रुपईडीहा बस स्टैंड पर एक सितंबर को जो 7 किलो चरस बरामद हुई है, इस चरस को नेपाली नम्बर स्कार्पियो व बाइक से लेकर अंतरराष्ट्रीय तस्कर नेपाल के कस्टम, जमुनहा पुलिस चौकी,एसएसबी, कस्टम कार्यालय आदि होते हुए रुपईडीहा कस्बे में कैसे पहुंचे यह एक सोचनीय विषय है। इस अवैध धंधे में सफेदपोश नेताओं व कुछ विभागों के जिम्मेदार का भी संरक्षण प्राप्त है।
इसी क्रम में बीती रात सशस्त्र सीमा बल रुपईडीहा बीओपी के जवान व थाना रुपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की विशेष सूचना पर रुपईडीहा कस्बे में स्थित रोड़वेज बस स्टेशन के पास से 7 किलो चरस के साथ 4 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से 6 मोबाइल सेंट,10 हजार 300 रुपये नगद नेपाली मुद्रा, एक महिंद्रा स्कार्पियो पिकअप, एक अपाची बाइक, तथा एक गले की चैन बरामद किया है। पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि एसएसबी व पुलिस के जवान संयुक्त रुप से रात में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग मेन रोड नेपालगंज से रुपईडीहा स्कार्पियो व बाइक से आये है और कस्बे संदिग्ध अवस्था में रोडवेज बस अड्डे के पास घूम रहे हैं इसी सूचना पर यह संयुक्त टीम बस स्टेशन पर पहुंच कर चार संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 7 किलो चरस बरामद हुई । पकड़े गए चारों अंतरराष्ट्रीय तस्कर की पहचान रेशम खड़का पुत्र गोवर्धन खड़का निवासी धारापानी थाना टीमुरे जिला सुर्खेत, रिज़वान पुत्र क़ुर्बान निवासी बांके गांव वार्ड नंबर 9 थाना बड़ा प्रहारी जिला बांके नेपाल, वसीम खां पुत्र आरिफ खां निवासी जैसपुर वार्ड नंबर 16 थाना जमुनहा जिला बांके नेपाल व दल बहादुर शाही पुत्र तीखू शाही निवासी भूसे गांव वार्ड नंबर 6 थाना जाजर कोट जिला जाजर कोट नेपाल के रूप में हुई है। इस तस्करों के पास से 6 अदद मोबाइल सेट, 10,300 नेपाली मुद्रा, एक महिंद्रा स्कार्पियो पिकअप संख्या भे01च 3009, व एक अपाची बाइक संख्या भे 10 पा 6939 बरामद किया है ।पकड़े गए चारो तस्करो के विरुद्ध पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






