रिपोर्ट : वसीम अहमद
रूपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के केवलपुर ग्राम पंचायत के रुपईडीहा कस्बे में 3 ठेलियां पर लदी 30 बोरी राशन वर्तमान प्रधान हाजी अब्दुल कलीम के दुकान के पास पहुंची तो उन्होंने पूछा की यह चावल किसके वहां से आया है और कहां गिरना है तो ठेलिया वाले ने बताया कि रूपईडीहा कस्बे के उचित दर विक्रेता कंधई लाल के वहां से यह चावल भेजा गया है और प्रधान के वहां उतरना है । जिसको लेकर काफी हो हल्ला होने लगा जिसके बाद उचित दर विक्रेता कंधई लाल के वहां कार्यरत मुन्ना मौके पर पहुंचे और बताया कि यह चावल पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फारूकी के छोटे भाई कौशेन फारूकी जो अवैतनिक अध्यापक हैं उनके वहां उतरना था। गलती से वर्तमान प्रधान की दुकान पर ठेलिया वाला नहीं जान पाया और लेकर चला गया। विद्यालयों में एमडीएम बनने वाला है यह चावल है। विद्यालय बंद होने की वजह से उनके घर पर भेजा गया था । इस संबंध में जब श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के अवैतनिक अध्यापक कौसेन फारूकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार को अवकाश का दिन होने की वजह से एमडीएम का गला घर पर उत्तर वाया जा रहा था । कल स्कूल खुलते ही एमडीएम का गला स्कूल पहुंचा दिया जाता लेकिन उससे पहले ही विवाद होने लगा । विवाद ज्यादा बढ़ता देखकर रूपईडीहा थाने की पुलिस गल्ले को अपने कब्जे में लेकर थाने ले कर चली गई । इस संबंध में रूपईडीहा थाने निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर बात की गई तो इंस्पेक्टर क्राइम ने फोन उठाया और बताया कि प्रकरण मेरे पास आया है मामले की छानबीन की जा रही है तथा संबंधित सप्लाई इंस्पेक्टर को बुलाया गया है। सप्लाई इंस्पेक्टर के आने के बाद पूरे मामले के सही कारणों का पता लग पाएगा। की यह खाद्यान्न किस लिए पूर्व प्रधान के भाई के यहां ले जिया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






