रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महराजगंज क्षेत्र कोल्हुई उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल के अगुवाई में उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई की टीम ने कोल्हुई में रोड एवम् नाली निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के नाम से जे ई सुग्रीव प्रसाद को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई की टीम ने कोल्हुई पशु अस्पताल से कोल्हुई सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक आरसीसी रोड एवं नाली सहित कोल्हुई के काली मंदिर वाले रोड से गांव के रास्ते मेनNH कोल्हुई बाजार में आने वाले रोड पर भी रोड एवं नाली का निमार्ण हेतु मांग किया। जिसपर PWD विभाग के जेई सुग्रीव जी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इसका सर्वे कराकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाएंगा साथ ही साथ कोल्हुई चंदनपुर मार्ग पर पीच रोड सहित पिपरा,परसौनी, परासखांड सहित कई अन्य ग्रामसभाओं में भी रोड निर्माण का किया मांग।इस दौरान दयाराम मोदनवाल, हरिराम जयसवाल, नागेश्वर रौनियार सहित व्यापार मंडल के लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






