बहराइच 23 सितम्बर। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा की गई पहल पर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कला प्रतिभा को पहचानने तथा शिक्षा के क्षेत्र में कला को बढावा देने के उद्देश्य से जनपद के समस्त माध्यमिक स्तर के विद्यालयो में अध्ययनरत कक्षा 09 से 12 तक के छात्र/छात्राओं के लिए वृहस्पतिवार को बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज बहराइच में ‘‘जनपदीय कला उत्सव’’ का आयोजन किया गया।
जनपदीय कला उत्सव में चित्रकला (दृश्य कला द्वि-आयामी) के तहत आर्य कन्या इ.का. की अम्बिका सोनी, रा.बा.इ.कालेज की महक शाल व बा.शि.नि. गर्ल्स इ.का. की मान्या गुप्ता, मूर्तिकला (दृश्य कला त्रि-आयामी) के तहत रा.हा. नकाही जानमहन व सुधीर मौर्या, स्थानीय खिलौने एवं खेल वर्ग में रा.हा.स्कूल ऐलिहा के विशाल कुमार, संगीज गायन पारम्परिक लोक संगीत के तहत बा.शि.नि. गर्ल्स इ.का. अनुराधा पाल व आर्य कन्या इ.का. शिवानी निषाद, शास़्ीय संगीत में बा.शि.नि. गर्ल्स इ.का. की प्रतिभा जायसवाल, शास्त्रीय नृत्य रा.बा.इ.कालेज की साध्वी पाण्डेय, तथा पारम्पारिक लोक नृत्य के तहत बा.शि.नि. गर्ल्स इ.का. अर्पणा मिश्रा, तारा महिला इ.का. की महिमा चौहान व आर्य कन्या इ.का. की प्रिया कश्यप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला उत्सव कार्यक्रम में जनपद के विद्यालयों से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर गठित चयन समिति राजकीय बालिका इं.का. की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन देवी, आर्य कन्या की किरन कुमारी, तारा महिला इण्टर कालेज की श्रीमती सरिता अग्रवाल व बाल शिक्षा निकेतन गर्ल्स इण्टर कालेज की श्रीमती अर्चना मराठे द्वारा निर्णायक भी भूमिका का निर्वहन किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक उदय राज, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






