रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया रोड स्थित दोंदरा नाले पुल के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है। लाश मलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतक युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है। उसके शरीर पर कई स्थानों पर घाव व चोट के निशान हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि इसकी हत्या की गयी है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरलीधर ददौली के मजरा ददौली निवासी संतोष कुमार लोध 25 वर्ष पुत्र रामराज लोध कल शाम लगभग 3 बजे अपने घर से निकला था जब रात में घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी हर जगह तलाश किया परन्तु कही पता नहीं चला। मृतक की शादी पांच पहले हुई थी, उसके एक बच्ची है। आज सुबह पता चला कि संतोष कुमार की लाश चकिया रोड के दोदरा नाला पुल के पास पुलिस को मिली है। आनन फानन में परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान किया। मृतक के पिता बाहर होने के कारण मृतक के बाबा राम पदारथ लोध की ओर से थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार बहराइच, क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






