रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। अधर्म व अत्याचार पर धर्म की विजय का प्रतीक विजय दशमी पर्व बुधवार व गुरुवार को रात दिन लगातार बारिश के कारण दोनों स्थानों पर काफी पानी भरा हुआ है। इस वजह से रावण दहन नेपालगंज व रुपईडीहा में नही हो सका। इस वजह से मेला स्थलों पर रावण के पुतले खड़े हुए है। राम लीला संचालक समिति नेपालगंज प्रबंधक भरत किशोर वैश्य ने उक्त जानकारी दी। इसी प्रकार रामलीला कमेटी रुपईडीहा के अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि रुपईडीहा दशहरा बाग में भारी बरसात होने से पानी भरा हुआ है। इस लिए रावण दहन कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में किसी सूखे स्थान पर देखकर रावण वध कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






