बहराइच 09 अक्टूबर। जनपद में महर्षि बाल्मीकि जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ नगर के मोहल्ला बड़ीहाट स्थित बाल्मीकि मन्दिर पहुॅच कर विधिवत पूजा अर्चना की साथ ही बाल्मीकि समाज के बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी तथा बच्चों को बिस्किट व टॉफी का वितरण किया। इससे पूर्व बाल्मीकि मन्दिर पहुॅचने पर बाल्मीकि समाज की ओर से डीएम व एसपी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा अंगवस्त्र भी भेंट किया गया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने बाल्मीकि समाज को जयन्ती की शुभकामनाएं दी।
बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर राम जानकी मन्दिर नगर व भूपगंज पयागपुर में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ बाल्मीकि रामायण का पाठ किया। इसके अलावा जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में दीप प्रज्ज्लन, दीपदान के उपरान्त महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध कालजयी कृत रामायण महाकाव्य के सामाजिक मूल्यों, मानव मूल्यों एवं राष्ट्र मूल्यों विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






