बहराइच 11 अक्टूबर। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्याज एवं लहसुन का बीज अनुदान के रूप में प्राप्त करने के लिए इच्छुक कृषक उद्यान विभाग की बेवासाइड डीबीटी डाट यूपीहर्टीकल्चर डाट इन पर स्वयं/जन सेवा केेन्द्र अथवा कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं। बीज का वितरण ‘‘प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ वरीयता के आधार पर किया जायेगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित है। इच्छुक कृषक 7388427352, 9198278842 अथवा 7379130815 पर सम्पर्क विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






