बहराइच 14 अक्टूबर। विस्थापित बंगाली समुदाय के समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल की उपस्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों एवं विस्थापित बंगाली समुदाय के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तहसील पयागपुर अन्तर्गत पांच ग्रामों तालाब बघेल, नूरपुर, काशीजोत, झालातरहर, इमलियागंज के वन भूमि का हस्तान्तरण विस्थािपत बंगालियों को किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रभागीय वनाधिकारी, श्रावस्ती से समन्वय कर इस सम्बंध में आवश्यक विधिक अभिलेख प्राप्त कर बंगाली विस्थापितों के वन भूमि का हस्तान्तरण से सम्बन्धित प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके।
ग्रामवासियों द्वारा जमुआर नाले के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराये जाने के मांग के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड प्रथम को निर्देशित किया गया कि मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी पयागपुर तथा प्रभावित ग्रामवासियों के साथ मिलकर सर्वे करे तथा खुदाई में आ रही टेक्निकल व अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे अग्रेतर कार्यवाही की जा सकें। विस्थापित बंगाली समुदाय को गवर्नमेंट ग्राण्ट एक्ट श्रेणी-1ख के अन्तर्गत दी गयी पट्टे की भूमि को संक्रमणीय भूमिधर श्रेणी-1क घोषित करने की मांग के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि गवर्नमेंट ग्राण्ट एक्ट की भूमि पूरे उत्तर प्रदेश में कृषकों को विभिन्न प्रयोजनो के तहत आंवटित की जाती है और ऐसी भूमि को संक्रमणीय घोषित करने का अधिकार शासन स्तर पर है। इस सम्बंध में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व सदर श्रीमती अनुपमा जयसवाल द्वारा प्रकरण को शासन स्तर पर वार्ता कर समाधान कराये जाने का ग्राम वासियों को आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, एडीएम मनोज, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, तहसीलदार मुकेश शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता अजय शर्मा, एसडीओ वन बहराइच, श्रावस्ती, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड प्रथम व राजेश कुमार विश्वास सहित विस्थापित बंगाली समुदाय के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






