बहराइच 17 अक्टूबर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि मिहींपुरवा (मोतीपुर) तहसील में राशन वितरण अनियमितता को लेकर काफी लोग एकत्रित हुए हैं। सांसद श्री गोंड द्वारा इस प्रकरण की जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये। सांसद की ओर से प्राप्त हुए निर्देशों के क्रम में डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा अपर जिलाधिकारी मनोज को पूरे प्रकरण की जांच हेतु नामित कर तत्काल मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुॅचे एडीएम श्री मनोज ने लोगों से बात करते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि सभी पात्र लोगों को राशन किट एवं फसलों की क्षति की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी।
डीएम ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में लखीमपुर-बहराइच मार्ग पर पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण छोटे वाहनों के माध्यम से ही राहत सामग्री पहुॅचायी जा रही है। जिस कारण लोगों में भ्रम है कि उन्हें राशन नहीं मिलेगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा बाढ़ प्रभावित सभी पात्र लोगों को राशन किट का वितरण किया जायेगा तथा उनके घरो व फसलों की क्षति का आगणन कर उन्हें नियमानुसार मुआवज़ा भी दिया जायेगा। डीएम ने बताया कि जनपद में फसल क्षति का सर्वे कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ के कारण जो जनहानि हुई या मकान गिरे हैं उनके वारिसान व गृह स्वामियों को सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला प्रशासन का पक्ष जाने बगैर सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों का खण्डन करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रभावित तहसीलों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पात्र व्यक्तियों को राशन किट का वितरण किया जा रहा है। अब तक जनपद में सात हज़ार से अधिक राशन किटों का वितरण किया जा चुका है। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि जनपद में अब तक जिला प्रशासन की ओर से लगभग ढ़ाई लाख फूड पैकेट का वितरण किया गया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा जनपद के 10 से 15 दूरस्थ ग्राम ऐसे हैं जहॉ पर सामुदायिक रसोई के माध्यम से फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी व शासन के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी प्रभावित लोगों को राशन किट तथा फसल व मकान क्षति का मुआवज़ा अवश्य दिया जायेगा। डीएम ने कहा कि एडीएम की जांच रिपोर्ट में यदि कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध अनिवार्य रूप से कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






