बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के गांव मंझरा के ललतू पुरवा गांव की घटना ।
सीतापुर निवासी राकेश की 8 वर्षीय पुत्री पूजा आई थी अपने मामा के घर
मामी ने तेंदुए से भिड़कर बचाई भांजी पूजा की जान
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा में कराया भर्ती
डीएफओ आकाशदीप बधावन के निर्देशन में रेंजर रामकुमार की अगुवाई में वन दरोगा आलोक मणि तिवारी ने बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया तथा तत्काल अहेतुक सहायता ₹5000 की राशि प्रदान की ।
वन दरोगा आलोक मणि तिवारी ने बताया कि बालिका का हो रहा समुचित इलाज
घटना शाम 7:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा में घायल बालिका के साथ वन दरोगा आलोक मणि तिवारी के साथ एसटीपीएफ की टीम मौजूद ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






