बहराइच 19 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच मनोज ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/मण्डलायुक्त, गोरखपुर द्वारा 15 अक्टूबर 2022 को सूचना का प्रथम पुनः प्रकाशन कर दिया गया है। एडीएम मनोज ने बताया कि मण्डलायुक्त, गोरखपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार ऐसा कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और सामान्य रूप से निर्वाचन क्षेत्र का निवासी है और 01 नवम्बर 2022 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व भारत के संघ क्षेत्र के किसी विश्वविद्यालय से स्नातक हो अथवा इसी के समतुल्य अन्य कोई अर्हता रखता हो, वह स्नातक नामावली में शामिल किये जाने हेतु पात्र होंगे।
एडीएम ने बताया कि स्नातक नामावली में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति 07 नवम्बर 2022 को अथवा उससे पूर्व फार्म-18 में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय/जिला निर्वाचन कार्यालय बहराइच, समस्त संबंधित उप जिलाधिकारी/पदाभिहित अधिकारी कार्यालय, समस्त सहायक पदनामित अधिकारी कार्यालय एवं समस्त मतदेय स्थलों पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन, यदि पहले जमा नहीं किया है तो जमा कर सकते है। उक्त विवरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र. लखनऊ की शासकीय वेवसाइट पर भी उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






