Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 12:56:54 AM

वीडियो देखें

सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई दिशा की बैठक

सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई दिशा की बैठक
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 17 नवम्बर। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व कैसरगंज आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, प्रमुखगण, अन्य जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य, डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र, सीडीओ कविता मीना, एडीएम मनोज, एएसपी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, सीएमओ डा. एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सांसद बहराइच ने सुझाव दिया कि डेंगू व संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सीएचसी व पीएचसी का नियमित भ्रमण किया जाय साथ वहॉ पर तैनात चिकित्सकों व स्टाफ की सूची जन प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाय। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि सभी पद्धत्तियों के चिकित्सक तैनाती स्थल पर निवास कर आमजन को शासन द्वारा अनुमन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति व निवास करने की सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कराया जा रहा है तथा दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई है। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों को सामान रूप से विकास का अवसर प्रदान किया जाय। नियमानुसार क्षेत्र पंचायतों से भी प्रस्ताव प्राप्त कर कार्यवाही की जाय।

बैठक के दौरान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना से दक्ष लाभार्थियों को स्थानीय स्तर पर रोज़गार उपलब्ध कराने को प्राथमिकता प्रदान की जाय। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना, स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन, सड़कों की मरम्मत सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों की ओर से महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये गये।

जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान पाईप लाइन डालने के लिए खुदाई से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नालियों की समयबद्धता के साथ मरम्मत न कराएं जाने पर जन प्रतिनिधियों एवं सदस्यों द्वारा कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सुझाव दिया गया कि तत्काल आवश्यक मरम्मत कराई जाए ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।

बैठक के अन्त में सांसद कैसरगंज श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जायें। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जाय। बैठक के दौरान मा. जनप्रतिधियों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये है उसका पालन करते हुए जिले के विकास को गति प्रदान की जाय। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि अध्यक्ष की ओर से प्राप्त हुए निर्देशों तथा जनप्रतिनिधियों की ओर प्राप्त हुए सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक का संचालन पीडीडीआरडीए पी.एन. सिंह ने किया। इससे पूर्व सभागार पहुॅचने पर डीएम, सीडीओ व अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, गेहॅू के डण्ठल से बनी कलाकृति तथा मनोकामना का पौध भेंट कर मा. सांसद द्वय, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, विधायकगणों का स्वागत किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *