रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। सोमवार को प्रांमिस लैण्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज रुपईडीहा का वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज नानपारा की डां0 वीरांगना कान्त श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, दहेज, नाटक आदि विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुति देख कर लोग मंत्र मुग्ध हो गये। इस अवसर पर विधायक श्री वर्मा ने प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत 25 वर्षों से शिक्षा कार्य में अनवरत अनुशासन व बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्रशंसा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डा0 सनत कुमार शर्मा ने विद्यालय के संस्थापक ए0 एस0 स्टेनली व प्रधानाचार्य अनुग्रह स्टेनली की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत 25 वर्षों से इस विद्यालय के बच्चों ने बहराइच जनपद व क्षेत्रीय स्तर पर अनेकों बार विधालय का नाम रोशन किया है। जिसके लिए विद्यालय का शिक्षक वर्ग व प्रबंध समिति बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रिंसिपल अनुग्रह स्टेनली ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी आर्यन सोनी, आमिरा बानो,अर्मित वर्मा, लवली त्रिपाठी, फातिमा जैनब,आतिफा बानो, प्रिंस वर्मा,अनस फातिमा, प्रशान्ति सैनी, आस्था उपाध्याय,मोहम्मद जाहान,श्रेया पाठक,उदित्य खत्री, हिमांशी मिश्रा, मुस्कान कुरैशी,दिक्षा जायसवाल,दिव्याशी श्रीवास्तव,सादिका अंजुम,यशी गुप्ता, गुरुप्रिन्दर सिंह,नूर फातिमा,काशिया बेगम आदि बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर विजेता छात्र छात्राओं को विधायक श्री वर्मा द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र कान्त श्रीवास्तव नानपारा, पूर्व प्रधान मोहम्मद जुबेर फारुकी, विद्यालय के शिक्षक एस यू खान, अरुण कुमार शर्मा,आकाश पान्डेय, अवनीश गुप्ता, अनुराधा बनियां, क्वीन मैसी,जिकरा फातिमा,किरन मदेशिया,सायरीन राई, नूरी फातिमा, शिफाली सिद्दीकी आदि भारी संख्या में अभिभावक तथा एसएसबी व रुपईडीहा थाने के स्टाफ के लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक ए एस स्टेनली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






