रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बाबागंज क्षेत्र निवासी 95 वर्षीय वृद्ध अपनी आराजी को दबंगो भुंमाफ़ियों के चंगुल से बचाने के लिये दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। बाबागंज कस्बा निवासी वृद्ध मोहम्मद हुसैन ने 26 नवम्बर शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन गाटा स. 619 स्थिति ग्राम पंचायत जमुनहा बाबागंज की पैमाइस कराने के सम्बंध में दिया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी भूमि पर बाबागंज कस्बे के ही रामशंकर व दिनेश कुमार आदि जो दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो नाजायज अवैध तरीके से उसकी बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जबकि वह अवस्था के चलते चलने फिरने से लाचार है। विपक्षीगण ऊँची पहुँच व अपनी रसूख के चलते असहाय निर्बलों व कमजोरों की आराजी पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल के सहयोग से कब्जा करने के आदी हैं। और इन लोगों ने जलाशय व गड्ढे जैसे सरकारी भूमि को भी कब्जा कर रखा है। इनके विरुद्ध यदि कोई शिकायत करता है तो स्थानीय पुलिस शिकायतकर्ता पीड़ितों के ऊपर फर्जी मुकदमें में बन्द करने व विभिन्न तरह से उत्पीड़न किया जाता है। क्षेत्रीय लेखपाल भज्जू राम व स्थानीय पुलिस के शह पर अवैध रूप से कब्जा करने की बराबर धमकी दी जा रही है। विपक्षीगण एलानिया तौर पर कहते हैं। कि थाना व प्रशासन सब मेरा है तुम हमारा कुछ नही बिगाड़ पाओगे हम पानी की तरह पैसा बहाते हैं। तुम चाहे जितनी प्रार्थना पत्र दो किसी की हिम्मत नही है कि वह गाटा स. 619 की पैमाइस करा दे। पीड़ित ने यह भी बताया कि विपक्षीगण कब्जा करने के उद्देश्य से पटाई हेतु मिट्टी, टीन चादरें, ईंट, बल्लियां इत्यादि वस्तुओं एकत्रित की गयी हैं को तत्काल हटवाये जाने व विपक्षीगण भुंमाफ़ियों के चंगुल से उसकी आराजी मुक्त कराके जानमाल की सुरक्षा हेतु शासन व प्रशासन को प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय दिलाये जाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






