बहराइच 28 नवम्बर। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं जिलाधिकारी बहराइच ने बताया कि अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2022 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद आगामी द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की नये सिरे से जनपद में अवस्थित मतदेय स्थलवार निर्वाचक नामावली तैयार कर आलेख्य का प्रकाशन 23 नवम्बर 2022 को कर दिया गया है। नामावली में नाम दर्ज कराने हेतु निर्धारित प्रारूप 18 पर 09 दिसम्बर 2022 तक दावा/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण उनके कार्यालय एवं तहसीलों पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






