बहराइच 30 नवम्बर। कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिवों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में 04 माह ही शेष हैं इसलिए जिम्मेदार अधिकारी राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति सुनिश्चित करें। डीएम ने खनिज निरीक्षक को निर्देश दिया कि तहसीलों से समन्वय स्थापित कर अवैध खनन तथा मिट्टी की खोदाई में मानक का पालन न करने वाले भट्ठा स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
बैठक में मदवार समीक्षा में पाया गया कि माह अक्टूबर 2022 तक भू-राजस्व मद में वार्षिक लक्ष्य रू. 265.18 लाख के सापेक्ष रू. 232.57 लाख, वाणिज्य कर में लक्ष्य रू. 18224.96 लाख के सापेक्ष रू. 9357.08 लाख, स्टाम्प तथा निबन्धन मद में लक्ष्य रू. 16816 लाख के सापेक्ष रू. 9358.06 लाख, राज्य आबकारी शुल्क मद में लक्ष्य रू. 43777 लाख के सापेक्ष रू. 19235.25 लाख, बैंक देय में लक्ष्य रू. 2105.54 लाख के सापेक्ष रू. 1756.66 लाख, विद्युत देय मद में लक्ष्य रू. 30120 लाख के सापेक्ष रू. 20007.40 लाख, परिवहन मद में लक्ष्य रू. 7717.01 लाख के सापेक्ष रू. 3072.40 लाख, वानिकी एवं वन्य जीव मद में लक्ष्य रू. 2399.39 लाख के सापेक्ष रू. 504.45 लाख, अलौह खनन में लक्ष्य रू. 1900 लाख के सापेक्ष रू. 252.66 लाख, मण्डी मद में लक्ष्य रू. 1882.03 लाख के सापेक्ष रू. 1064.70 लाख, स्थानीय निकाय मद में लक्ष्य रू. 556.21 लाख के सापेक्ष रू. 230.64 लाख इस प्रकार समस्त मदों अन्तर्गत कुल निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू.128844.99 लाख के सापेक्ष रू. 65137.30 लाख की प्राप्ति हुई है जो कि लक्ष्य का 50.55 प्रतिशत है।
अपर जिलाधिकारी मनोज ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंकों एवं अन्य विभागों की ओर से जारी आर.सी. की नियमित अन्तराल पर समीक्षा करते रहें। तहसील के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध वसूली के लिए जो अभियान संचालित किया जाए उसका नेतृत्व उप जिलाधिकारी स्वयं करें। समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मिट्टी के अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मिट्टी के अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए व्यापक स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। एडीएम ने मिट्टी के अवैध खनन में शामिल लोगों पर अर्थ दण्ड लगाने के साथ-साथ नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कैथल, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, सीओ सिटी डॉ. जंग बहादुर यादव, एआरटीओ राजीव कुमार व एसपी सिंह, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, लीड बैंक प्रबन्ध
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






