02 तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि
04 तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों से तलब किया गया स्पष्टीकरण
बहराइच 10 दिसम्बर। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जन सुनवाई-समाधान (आईजीआरएस) पोर्टल पर शासन द्वारा निर्धारित की जाने वाली रैकिंग में जिले के तहसीलों की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कड़ा रूख अखितार करते हुए तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) व कैसरगंज के उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है। इसके अलावा अन्य तहसीलों सदर, नानपारा, पयागपुर व महसी की स्थिति भी अच्छी न पाए जाने पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों से 03 दिवस में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सम्बन्धित की ओर से संतोषजनक उत्तर न पाए जाने पर इन अधिकारियों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया जायेगा।
मा. मुख्यमंत्री, शासन व राजस्व परिषद द्वारा सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदत्त आईजीआरएस एवं जनता दर्शन के सन्दर्भाे के निस्तारण में अरूचि एवं उदासीनता बरतने तथा निस्तारण के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों/सुझावों के बावजूद निस्तारण की स्थिति अच्छी न पाए जाने पर डीएम ने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आईजीआरएस अन्तर्गत मा. मुख्यमंत्री सन्दर्भ, डीएम/एसपी/सीएससी व लोकवाणी, ऑनलाइन, पीजी पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन इत्यादि के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों का शासन की मंशानुरूप समयबद्धता व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी मनोज व मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि अपने स्तर पर सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा कर लापरवाह व गैर जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






